
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
महिला पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर रखना बेहद आपत्तिजनक: प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की भारत यात्रा के दौरान महिला पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर रखना बेहद आपत्तिजनक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि सरकार ने ऐसी स्थिति में इस कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी और अब वे इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री जी, कृपया स्पष्ट करें कि तालिबान प्रतिनिधि की भारत यात्रा के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को बाहर क्यों रखा गया।”
उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा, “अगर महिलाओं के अधिकारों को लेकर आपकी सोच केवल चुनावी दिखावा नहीं है, तो भारत की सबसे सक्षम महिलाओं का यह अपमान हमारे देश में कैसे होने दिया गया, जबकि महिलाएं ही इसकी शक्ति और गौरव हैं।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को श्री मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई।