मानवता की सेवा में आगे आए SSB के जवान: 47 बटालियन ने विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान

लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
मोतिहारी: "वर्ल्ड ब्लड डोनर डे" के अवसर पर, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल में स्थित 47 बटालियन सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पदाधिकारियों और जवानों ने एक नेक पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 'रक्तदान महादान' के संदेश को चरितार्थ करते हुए, सेना के इन जांबाज़ों ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे बढ़कर 75 यूनिट रक्तदान किया।
मुख्य बातें (हाइलाइट्स)
उद्घाटन: रक्तदान कार्यक्रम का शुभारम्भ डीआईजी, एसएसबी बेतिया सुरेश सुब्रमण्यम और कमांडेंट 47 बटालियन डॉ. निशिकांत ने किया।
पहला रक्तदाता: कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत ने पहला रक्तदान किया, जिससे इस नेक कार्य की शुरुआत हुई।
कुल योगदान: शाम 4 बजे तक कुल 75 यूनिट रक्त 'रक्त वीरों' द्वारा दान किया गया।
सम्मान और प्रोत्साहन: डीआईजी ने घोषणा की कि रक्तदान करने वाले सभी जवानों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया जाएगा।
कमांडेंट का संदेश: कमांडेंट डॉ. निशिकांत ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया और युवाओं व आम लोगों से वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है।
रक्तदान की आवश्यकता: अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर एनीमिया ग्रस्त, डिलीवरी के मामले और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रक्तदान की महत्ता पर ज़ोर दिया।
ब्लड बैंक सुविधा: डंकन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभु जोसेफ और लाइजिंग ऑफिसर समीर दुग्गल ने बताया कि पूरे रक्सौल क्षेत्र में केवल डंकन हॉस्पिटल में ही ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: इस अवसर पर डीआईजी बेतिया सुरेश सुब्रमण्यम, कमांडेंट डॉ. निशिकांत, संजय रावत, नवीन कुमार, संजय कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, कम्युनिकेशन, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रभु जोसफ (डंकन हॉस्पिटल), डॉ. ब्लेसी, लाइजिंग ऑफिसर समीर दुग्गल सहित सेना के कई जवान उपस्थित थे।
यह खबर सशस्त्र सीमा बल के जवानों के समाज सेवा के प्रति समर्पण और रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को उजागर करती है।