
मोतिहारी, नीतीश कुमार |
मोतिहारी नगर निगम में विकास कार्यों के बंटवारे को लेकर मेयर और उप मेयर आमने-सामने
मोतिहारी नगर निगम में मेयर प्रीति कुमारी और उप मेयर लालबाबू गुप्ता के बीच टकराव तेज हो गया है। उप मेयर ने आरोप लगाया है कि विकास योजनाओं के आवंटन में मेयर पक्षपात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेयर ने अपने वार्ड के लिए ढाई करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत करवा ली है, जबकि वार्ड संख्या एक को केवल 25 से 30 लाख रुपये की योजनाएं दी गई हैं।
उप मेयर का कहना है कि नगर निगम के सभी 46 वार्डों को समान रूप से विकास का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया था कि हर वार्ड को एक-एक करोड़ रुपये की योजना दी जाए और मेयर व उप मेयर के लिए दो-दो करोड़ की योजनाएं निर्धारित की जाएं। लेकिन उनके इस प्रस्ताव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जब स्थायी सशक्त समिति की बैठक में उप मेयर ने विभिन्न वार्डों में हो रहे कार्यों की जानकारी मांगी, तो उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इससे नाराज होकर वे बैठक से बाहर चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में जारी निविदा में योजनाओं का बंटवारा असमान रूप से किया गया है, जो जनता के हित के खिलाफ है। उप मेयर ने सभी वार्डों में समान विकास कार्य की मांग की है।