
मोतिहारी, एन.के. सिंह |
मुखिया पति की दबंगई, दहशत में कर्मचारी, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अधिकारी पर जानलेवा हमला, मारपीट और कागजात फाड़े, प्राथमिकी दर्ज।
पूर्वी चंपारण: प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे संवेदनशील और लाभकारी कार्यक्रम से जुड़े एक कर्मी पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे सरकारी तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। फेनहारा पंचायत के मुखिया पति अमजद कमाल पर आरोप है कि उन्होंने आवास सहायक अरुण कुमार के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके सहयोगियों के सामने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
घटना 19 जून की दोपहर की है, जब सिंहरा पंचायत में कार्यरत आवास सहायक अरुण कुमार फेनहारा पंचायत गए थे। वहां उन्हें मुखिया पति ने अपने घर बुलाकर अचानक हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, अमजद कमाल ने उन्हें धमकाते हुए कहा— “बंदूक निकालो, गोली मार देते हैं।” यही नहीं, उन्होंने सरकारी योजना से जुड़े कागजात भी फाड़ डाले।
घटना के बाद जब अरुण कुमार ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी, तो उन्हें सुरक्षा के लिए कार्यपालक सहायक और एक अन्य आवास सहायक के साथ दोबारा भेजा गया। लेकिन यहां भी हालात नहीं बदले। आरोप है कि अमजद कमाल ने उन अधिकारियों के सामने भी दुर्व्यवहार किया और फिर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर तीनों लोग वहां से भागे और कार्यालय पहुंचे।
पीड़ित का दावा है कि जब वे कार्यालय से निकले तो मुखिया पति और उनके सहयोगी उन्हें ढूंढने लगे। हमलावरों में मोहम्मद फैज़, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद अरमान सहित कई अज्ञात लोग शामिल थे। अरुण कुमार ने अपनी बाइक से भागकर जान बचाई। पीछा कर रहे लोगों से बचने के लिए उन्होंने एक पान दुकान के पास बाइक छोड़ दी और वहां से भाग गए।
अहम दस्तावेज फाड़े, मानसिक स्थिति बिगड़ी
इस दौरान हमलावरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े लाभार्थियों के दस्तावेज भी फाड़ दिए। पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और मानसिक रूप से भी वे काफी परेशान हैं। उनका इलाज मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। उन्होंने कहा— “मेरी सोचा शक्ति खत्म हो गई है, मैं अपने क्षेत्र में अब जाने की स्थिति में नहीं हूं।”
अरुण कुमार का यह भी कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब मुखिया पति ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया है। पहले भी वे ऑफिस या घर बुलाकर उन्हें अपमानित कर चुके हैं। इसकी जानकारी पहले ही प्रखंड स्तर पर दी जा चुकी थी।
FIR दर्ज, जांच शुरू
पीड़ित ने फेनहारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर अपनी जान को खतरा बताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।