Ad Image
PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

मोतिहारी: भुजा दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 12 दुकानें जलीं

मोतिहारी, वेरोनिका राय |

मोतिहारी में भुजा दुकान में गैस लीक से लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 12 दुकानें जलीं, 8 लोग झुलसे

बिहार के मोतिहारी जिले में बुधवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के बंजरिया चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भुजा दुकान में गैस लीक के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की 12 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में 8 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, भुजा दुकान में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था। जैसे ही दुकान मालिक ने गैस जलाने की कोशिश की, सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आस-पास की दुकानों में भी आग फैल गई। चाय, नाश्ते, कपड़े, जूते और किराना की कई दुकानें कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गईं।

दमकल विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुलसे सभी लोगों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन की टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं।

फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर के लीक होने और सुरक्षा उपायों के अभाव को घटना का मुख्य कारण माना गया है। प्रशासन ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने और दुकान मालिकों को राहत पहुंचाने की बात कही है। जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अनुमानित नुकसान:
इस हादसे में करीब 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

स्थानीय मांगें:
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने बाजार में सुरक्षा मानकों को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।