
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह ।
उद्योग मंत्री ने गिनाई बिहार की विकास गाथा।
पूर्वी चम्पारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय अमर रिसॉर्ट में एक विशाल तैयारी बैठक और उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री, नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद राधामोहन सिंह का आह्वान: "हर कार्यकर्ता लाएगा 5 लोग, पीएम का छठी बार मोतिहारी आना सौभाग्य"
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि यह मोतिहारी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री छठी बार यहाँ आ रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 18 जुलाई को गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। सिंह ने उपस्थित हर व्यक्ति से कम से कम पाँच लोगों को साथ लाने का आह्वान किया और साथ ही, उन कार्यकर्ताओं के लिए भी व्यवस्था करने को कहा जो स्वयं लोगों को लाने में सक्षम नहीं हैं।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा: "बिहार की विकास दर माइनस से 3.17 लाख करोड़ के बजट तक पहुंची, बिहटा में पहला ड्राई पोर्ट तैयार"
अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार के विकास की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "मैं विगत 20 वर्षों से बिहार के न्याय के साथ विकास की यात्रा का गवाह हूँ।" मिश्रा ने याद दिलाया कि कैसे पहले बिहार की पहचान नकारात्मक रूप में होती थी और एक समय में राज्य की विकास दर माइनस में थी। उन्होंने मौजूदा सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए बताया कि पहले बिहार का बजट जहाँ 23 हजार करोड़ था, वहीं वर्तमान वित्त मंत्री ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया है।
उद्योग क्षेत्र की उपलब्धियाँ गिनाते हुए उन्होंने बताया कि बिहार के बिहटा में पहला ड्राई पोर्ट बन चुका है, जिससे अब उत्पाद रेल के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में भेजे जा सकते हैं। मिश्रा ने यह भी बताया कि बिहार में 1200 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है और निवेश को और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नए प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "बिहार अपने आप में एक बड़ा बाजार है, हमारी 14 करोड़ की जनसंख्या है।" साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार 'लोकल परचेज प्रेफरेंस पॉलिसी' पर काम कर रही है।
मिश्रा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "हमारे युवा इस मंत्र को आत्मसात कर चुके हैं कि हम नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। हमारा संकल्प 'हमारी माटी हमारा रोजगार' है।"
कार्यक्रम में उद्यमियों और प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, बिहार राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं भाजपा नेता शिवपूजन गुप्ता, तिरहुत उद्योग लिमिटेड के स्वामी हरेंद्र कुमार वाजपेयी, रिपुराज राइस मिल के स्वामी रिपुराज, युवा उद्योगपति यमुना सिकरिया, अंगद सिंह, अनिल वर्मा, डॉ. अरुण कुमार, सुधांशु रंजन, सुधीर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायी उपस्थित थे। यह बैठक प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने और बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी।