मोतिहारी: मेडिकल स्टोर संचालक से लूट का पुलिस ने 5 घंटे में किया खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट: एन.के. सिंह
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में 19 मई की रात हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज़ पांच घंटे में उद्भेदन कर लिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें लूट की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड भी शामिल है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और लूटी गई पूरी नकदी – एक लाख नेपाली और पच्चीस हजार भारतीय रुपये – बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
घटना 19 मई की रात की है, जब आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी मुन्ना कुमार चौरसिया, जो एक मेडिकल स्टोर संचालक हैं, दुकान बंद कर एक लाख नेपाली व पच्चीस हजार भारतीय रुपये लेकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर रोक कर पूरी राशि लूट ली और फरार हो गए।
तेज़ पुलिसिया कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही आदापुर पुलिस हरकत में आ गई। धीरेंद्र कुमार (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनंद कुमार, रवि कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो सभी हरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने खुलासा किया कि इस लूट की योजना मेडिकल स्टोर में कार्यरत माजीद साह ने बनाई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शेखवा टोला स्थित उसके आवास से शेष पच्चीस हजार रुपये की बरामदगी करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
-
आनंद कुमार, पिता विजय दास, निवासी बेलवा, थाना हरपुर
-
रवि कुमार, पिता नकछेद महतो, निवासी कचुरवारी, थाना हरपुर
-
संदीप कुमार, पिता नवलकिशोर पटेल, निवासी बेलवा, थाना हरपुर
-
माजीद साह, पिता शमसुलहोदा, निवासी शेखवा टोला, थाना आदापुर
बरामदगी विवरण
-
देशी कट्टा: 2
-
जिंदा कारतूस: 3
-
मोबाइल फोन: 3
-
पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर, घटना में प्रयुक्त): 1
-
नकदी: ₹25,000 भारतीय एवं ₹1,00,000 नेपाली मुद्रा
छापेमारी में शामिल अधिकारी
-
धीरेंद्र कुमार (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल)
-
पु.नि. रंजय कुमार (पुलिस अंचल निरीक्षक, छौड़ादानों)
-
पु.अ.नि. धर्मवीर कुमार चौधरी (थानाध्यक्ष, आदापुर थाना)
-
पु.अ.नि. हरेराम प्रसाद, पु.अ.नि. कन्हैया सिंह (आदापुर थाना)
-
हरपुर थाना की गश्ती पार्टी, रिजर्व गार्ड व चौकीदार
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता और प्रभावशीलता की सराहना हो रही है।