
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी में युवती से सड़क किनारे दुष्कर्मः भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, पीड़िता की हो रही मेडिकल जांच
मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सुगौली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता अपने भाई के साथ बाइक से मोतिहारी जा रही थी। रास्ते में सिसवनिया के पास वह शौच के लिए रुकी, तभी शकील अख्तर नामक युवक ने उसे दबोच लिया और सड़क किनारे मुंह बंद कर दुष्कर्म किया।
घटना के दौरान युवती की आवाज सुनकर उसका भाई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाकर अपनी हिरासत में लिया।
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि सिसवनिया निवासी आरोपी शकील अख्तर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।