
लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में हुए राजन हत्याकांड के सिलसिले में की गई, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान चिरैया के मोहद्दीपुर निवासी सुबोध यादव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सुबोध यादव का नाम राजन हत्याकांड के आरोपितों की सूची में शामिल था और उस पर पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और मोबाइल जब्त किए गए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या की साजिश में उसकी भूमिका कितनी थी।
गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान राजन कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुईं, जबकि पुलिस सुबोध यादव की तलाश में थी, जो लंबे समय से फरार था। सूचना मिलने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने देवा गुप्ता के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
सुबोध यादव पर इससे पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। विधानसभा चुनाव से पहले राजद प्रत्याशी के घर हत्या के आरोपी का पकड़ा जाना चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा, “यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की जा रही है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका या उनके परिवार का इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है। घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जहां पुलिस इसे “कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा” बता रही है, वहीं आरजेडी कार्यकर्ता इसे “चुनावी साजिश” करार दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ रही है और कानून सभी के लिए समान है।