
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह ।
डीएम-एसपी ने कसी कमर, ईवीएम सुरक्षा का जायजा, सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा, एसएसबी टीम की ब्रीफिंग।
पूर्वी चंपारण: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बुधवार दिनांक 8.10.2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बैठकों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस सुरक्षा का सख्त निरीक्षण
डीएम सौरभ जोरवाल ने सबसे पहले राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय मोतिहारी स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस के सुरक्षा प्रभारी पदाधिकारी से विभिन्न रजिस्टर संधारण की जानकारी प्राप्त की और सख्त निर्देश दिया कि वेयर हाउस में आने से पहले मेंन गेट पर सही से फ्रिस्किंग हो। डीएम ने सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी कर्मिगण या राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मोबाइल के साथ अंदर प्रवेश वर्जित है। साथ ही, वेयर हाउस में आने वाले सभी कर्मी का नाम, मोबाइल नंबर, आने का उद्देश्य, आने-जाने वक़्त दोनों का समय इत्यादि की जानकारी संधारित करवाई जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि कोई भी डार्क स्पॉट नहीं छूटे, सभी एरिया सीसीटीवी से कवर रहे। सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति देखकर उन्हें पूरी चौकस रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी सरफराज नवाज भी उपस्थित थे।
सेक्टर पदाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा, धीमी बॉन्ड डाउन पर एसपी की फटकार
इसी क्रम में, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण द्वारा 10- रक्सौल एवं 12-नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ एक संयुक्त समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से उनके कार्य दायित्व से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए। एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी से भी उनके कार्य दायित्व एवं विभिन्न कोषांगों में उनके उत्तरदायित्व से संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही विभिन्न थाना प्रभारी से संवेदनशील पॉकेट्स, क्रिटिकल एवं संवेदनशील बूथ के चिन्हित लोगों पर तेजी से बॉन्ड डाउन का निर्देश दिया गया। बॉन्ड डाउन धीमी होने के कारण कई एसएचओ को एसपी मोतिहारी द्वारा कड़ी फटकार भी लगाई गई। बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशानिर्देश से भी अवगत कराया गया ताकि मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके।
केसरिया विधानसभा की चुनावी तैयारियों की समीक्षा
साथ ही केसरिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने गठित सभी कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में केसरिया, संग्रामपुर, कोटवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मिगण उपस्थित थे। डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य समय से हर हाल में पूर्ण करना होगा क्योंकि निर्वाचन में सर्वाधिक महत्व टाइम फ्रेम का होता है जिसका सभी कर्मियों/पदाधिकारी ख्याल रखेंगे। उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रपत्रों को पहले से ही तैयार करने और प्रत्याशियों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया। सी-विजिल सेल के पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सी-विजिल पर जो भी शिकायत प्राप्त होगी उसका निदान 90 मिनट के अंदर किया जाना है, और इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डिस्पैच सेंटर की तैयारी एवं मतदान के दिन रिसीविंग सेंटर/स्ट्रांग रूम की तैयारी की भी समीक्षा की।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर जोर
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड स्तर पर गठित मतदाता जागरूकता सेल को एक्टिवेट करने का निर्देश दिया और कहा कि जीविका, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, विकास मित्र एवं अन्य संबंधित कर्मियों को इस कार्य में लगाया जाए तथा महादलित टोले में विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम कराया जाए ताकि निर्भीक होकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदान कर्मियों का मॉक ड्रिल प्रशिक्षण
चुनाव को निष्पक्ष बनाने की दिशा में, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी के लिए मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोतिहारी एवं सी एस डी ए भी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतिहारी में किया गया। इस ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षुओं को मॉक पोल से संबंधित मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें बी यू, सी यू एवं वी वी पैट को एक दूसरे से जोड़ने, कनेक्शन करने, उनका सही तरीके से इस्तेमाल करने इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर वरीय नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग शैलेंद्र भारती एवं मुकेश सिन्हा, अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण द्वारा निरीक्षण किया गया।
एसएसबी टीम की ब्रीफिंग, सीमा पर कड़ी निगरानी का निर्देश
बिहार विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र, डीएम एवं एसपी पूर्वी चंपारण द्वारा नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरन्दरा, भेलाही रक्सौल में सीमा सुरक्षा बल की टीम को ब्रीफिंग दी गई। भेलाही में सीमा सुरक्षा बल की एक कंपनी मौजूद है, जिन्हें जिला प्रशासन की तरफ से सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने सीमा सुरक्षा बल की टीम को अवांछित गतिविधि, सीमा पार आवाजाही एवं गैर क़ानूनी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों की जांच की जाए और छापामारी अभियान में और तेजी लाई जाए। उन्होंने विशेष रूप से अवैध सामग्री यथा नारकोटिक्स, शराब आदि मिलने पर उसे जब्त करने और अवैध धनराशि का आवागमन होने पर उसकी सूचना संबंधित वरीय पदाधिकारी को देते हुए उसे नियमानुसार जब्त करने का निर्देश दिया।