
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी के सुगौली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी ने शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12558) से सफर कर रहे एक युवक के पास से विदेशी शराब की 127 बोतलें बरामद की गईं। पकड़े गए युवक की उम्र 20 वर्ष है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, जांच में सामने आया महंगे ब्रांड का स्टॉक
जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सप्त क्रांति एक्सप्रेस से शराब की तस्करी की जा रही है। इसी के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पूर्वी छोर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसके पास दो ट्रॉली बैग, दो पीठ पर लादने वाले बैग और दो हाथ में लिए बैग थे। तलाशी के दौरान इन बैगों से कुल 127 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इनमें ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग, सिग्नेचर, रेड लेबल, जेक्शन और वोडका जैसे ब्रांड शामिल हैं। सभी बोतलें 750 मिलीलीटर की हैं।
गिरफ्तार युवक ने कबूला गुनाह;
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान रितिक कुमार (20 वर्ष), पिता अरविंद सिंह, निवासी कोहियां गांव, थाना केसरिया (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए ले जा रहा था।
मामला दर्ज, आगे की जांच जारी;
जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेल थाना कांड संख्या 13/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि रेलवे मार्ग से हो रही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जब्त शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां भेजा जाना था।