
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
साइबर ठग फेसबुक पर फर्जी आईडी से करते थे ठगी, 9 मोबाइल और अन्य सामान बरामद, 12 अपराधियों की तलाश जारी।
मोतिहारी: पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष साइबर थाना अभिनव पाराशर के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट साइबर ठग गैंग गिरोह का पर्दाफाश किया है साथ ही इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में जिले में साइबर ठगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक व साइबर थाना अध्यक्ष अभिनव पाराशर ने बताया कि 17 अगस्त, 2025 को एक संदिग्ध मोबाइल नंबर पर हुई जांच के बाद, साइबर टीम ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस मोबाइल नंबर पर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से 1,75,000 रुपये की दो शिकायतें दर्ज थीं।
अभियान और गिरफ्तारी
पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष अभिनव पराशर के नेतृत्व में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चकिया के छह साइबर अपराधियों, दिलशान अहमद, आसिक जमाल, शिभु तिवारी, संदीप कुमार, रवि रंजन कुमार और इरशाद को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कई तरह के साइबर अपराध करने की बात स्वीकार की है। पकड़े गए साइबर अपराधी बिजली बिल अपडेट करने, लोन दिलाने का झांसा पुलिस बनकर डिजिटल अरेस्ट करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।
अपराध का तरीका
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर, बिजली बिल अपडेट करने, लोन दिलाने का झांसा देकर और पुलिस बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। उनके पास से बरामद मोबाइल की जांच में कई संदिग्ध बैंक खाते, एटीएम और अन्य डिजिटल लेनदेन का पता चला है, जिन पर विभिन्न राज्यों से शिकायतें दर्ज हैं। वे व्हाट्सएप और क्यूआर कोड के माध्यम से भी पैसे का लेन-देन करते थे।
आगे की कार्रवाई
इस गिरोह में अब तक 12 साइबर अपराधियों की पहचान की गई है, जिनमें से कुछ राज्य से बाहर रहकर लोगों को ठगते थे और ठगी का पैसा अपने साथियों के खातों में मंगाकर विभिन्न माध्यमों से भेजते थे। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मोतिहारी साइबर थाना में प्राथमिकी (कांड सं0-132/25) दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बरामदगी और जांच टीम
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, एक बायोमेट्रिक मशीन और एक क्यूआर स्कैनर मशीन सहित विभिन्न बैंकों के डिजिटल विवरण बरामद हुए हैं। इस सफल छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक अभिनव पराशर के साथ-साथ पुलिस निरीक्षक मुमताज आलम, राजीव कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, नवीन कुमार, उप-निरीक्षक सौरम आजद, प्रियंका कुमारी और कई सिपाही शामिल थे।