
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
मोतिहारी: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही के आरोप में पाँच पुलिसकर्मियों, जिनमें एक चौकीदार भी शामिल है, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद की गई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
OD ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर दो सब-इंस्पेक्टर निलंबित
पकड़ीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर, सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार निराला (राजेपुर थाना) और सब-इंस्पेक्टर मिथलेश राम (मधुबन थाना) को निलंबित किया गया है। 22/23 अगस्त की रात हुई चेकिंग के दौरान ये दोनों अपनी-अपनी OD (ऑब्जेक्टिव ड्यूटी) से अनुपस्थित पाए गए। राजेपुर थाने में एक कैदी भी हाजत में था, जो सुरेश कुमार निराला की लापरवाही को दर्शाता है। यह कृत्य उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और मनमानेपन को दिखाता है।
शराब तस्करों को भगाने पर 2 पुलिसकर्मी निलंबित
सिकरहना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की रिपोर्ट पर, कुंडवाचैनपुर थाने में तैनात पीटीसी पंकज कुमार और चौकीदार गुंजन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। एक वायरल वीडियो की जाँच के बाद यह पाया गया कि दोनों बिना वर्दी और बिना किसी पदाधिकारी के शराब तस्करों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान तस्कर भागने में कामयाब हो गए। यह घटना बिहार में शराबबंदी कानून को कमजोर करने वाली मानी गई है और उनके कर्तव्य में शिथिलता को दर्शाती है।
एफआईआर की कॉपी के लिए पैसे मांगने पर महिला सिपाही निलंबित
नगर थाना के थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, थाना मैनेजर के पद पर तैनात महिला सिपाही संगीता कुमारी को निलंबित किया गया है। संगीता कुमारी पर एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में शिकायतकर्ता से एफआईआर की कॉपी देने के लिए पैसे मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता को न तो एफआईआर की कॉपी दी गई और न ही कोई स्पष्ट जवाब। एसपी ने इस कृत्य को कर्तव्यहीनता, मनमानेपन और स्वेच्छाचारिता का प्रतीक मानते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।