
लोकल डेस्क, एन के सिंह |
मोतीहारी में SP स्वर्ण प्रभात की बड़ी कार्रवाई, दो SI निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप| एसपी स्वर्ण प्रभात ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में दो एसआई मनीष राज और राजकुमार को किया निलंबित।
पूर्वी चंपारण: जिले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और लापरवाही को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने हरसिद्धि और तुरकौलिया थाना के दो सहायक उप-निरीक्षकों (SI) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। SP की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह एक स्पष्ट संदेश है कि आम जनता की सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरसिद्धि मामले में SI मनीष राज पर गाज
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुई एक घटना को लेकर SP स्वर्ण प्रभात ने SI मनीष राज पर सख्त कार्रवाई की है। दरअसल, हाल ही में हरसिद्धि पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण गिरफ्तार वारंटी गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। इस गंभीर चूक के बाद, जांच में दोषी पाए जाने पर SI मनीष राज को निलंबित कर पुलिस केंद्र क्लोज कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसी मामले में SI अविनाश और चौकीदार सुभाष पासवान का वेतन भी रोक दिया गया है और उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस पूरे मामले की जांच अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने की थी, और उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही यह कड़ी कार्रवाई की गई है।
तुरकौलिया थाने के SI राजकुमार भी निलंबित
दूसरी ओर, तुरकौलिया थाने के SI राजकुमार को भी लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। थाना प्रभारी (SHO) द्वारा की गई रिपोर्ट के अनुसार, SI राजकुमार पर ड्यूटी पर देर से आने, कॉल का जवाब न देने, काम में रुचि न लेने, मनमानी और अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोप थे।
SP का कड़ा संदेश: "लापरवाही बर्दाश्त नहीं"
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपनी इस कार्रवाई के बाद कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि "आम आदमी की सुरक्षा पुलिस का सर्वोपरि कर्तव्य है।" उन्होंने यह भी दोहराया कि इस कर्तव्य के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।** SP की यह सख्ती दर्शाती है कि वे जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसिंग में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अधिक सजग रहने की प्रेरणा मिलेगी।