
नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
मुंबई से दिल्ली पहुंचने के बाद श्री राधाकृष्णन सीधे प्रधानमंत्री आवास गए और श्री मोदी से भेंट की। प्रधानमंत्री ने उन्हें राजग का उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके विभिन्न क्षेत्रों में लंबे अनुभव से देश को लाभ होगा।
श्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “सी. पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनकी सार्वजनिक सेवाओं और विभिन्न क्षेत्रों में लंबा अनुभव देश के लिए उपयोगी होगा। उम्मीद है कि वह समर्पण और संकल्प के साथ सेवा करते रहेंगे।”
इससे पूर्व इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव और तेलुगूदेशम पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू मौजूद थे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई नेता भी उनके स्वागत के लिए उपस्थित रहे।
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद श्री राधाकृष्णन को राजग का उम्मीदवार घोषित किया गया था। भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा था कि इस निर्णय पर राजग के अन्य सहयोगी दलों से भी चर्चा की गई है और राधाकृष्णन सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
श्री राधाकृष्णन का राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन पांच दशक से अधिक का है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष तथा दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। राज्यपाल के रूप में उन्हें प्रशासनिक अनुभव भी है।
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तथा नामांकन वापसी की तिथि 25 अगस्त तय की गई है। इस चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित, 12 मनोनीत और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य मतदान करेंगे।
राजग ने विपक्षी दलों से बातचीत की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी है और किरेन रिजिजू को एजेंट नियुक्त किया गया है।