
स्टेट डेस्क, प्रीति पायल |
उत्तर प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों को अब मासिक 16,000 से 20,000 रुपये का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त होगा। इससे पूर्व ये कर्मचारी केवल 8,000 से 11,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक पा रहे थे। फरवरी 2025 में महाकुंभ के समय 16,000 रुपये की घोषणा हुई थी, जिसे अब बढ़ाकर 20,000 रुपये किया गया है।
सरकारी आदेश कुछ दिनों में जारी होने के पश्चात पोर्टल के माध्यम से धनराशि का स्थानांतरण प्रारंभ होगा। अप्रैल 2025 से एक नए कॉर्पोरेशन के जरिए यह योजना क्रियान्वित होगी, जो न्यूनतम मजदूरी न पाने वाले कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी।
सभी स्वच्छता कर्मियों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क चिकित्सा उपचार प्राप्त होगा।
यह ऐतिहासिक घोषणा वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित समारोह में हुई। मुख्यमंत्री ने 75 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया।
7 अक्टूबर 2025 को वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। डायरेक्ट ट्रांसफर सिस्टम से ठेकेदारों द्वारा होने वाले शोषण की समाप्ति होगी। यह पहल 'स्वच्छ भारत' मिशन के तहत स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।