
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
छेड़खानी करने वालों को डीएसपी ने सिखाया सबक: सिविल ड्रेस में पहुंचकर युवक को चप्पल से पीटा, फर्जी संस्थान का भी हुआ खुलासा
रक्सौल में डीबीआर कंपनी के पास राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने सबक सिखाया। वह सिविल ड्रेस में खुद मौके पर पहुंचे थे। वहां जैसे ही कुछ लड़कियां गुजरीं, कुछ युवक उनसे अभद्रता करने लगे। तभी डीएसपी ने एक युवक को पकड़ लिया।
चूंकि डीएसपी सिविल ड्रेस में थे, इसलिए युवक उन्हें पहचान नहीं सका और उनसे उलझने लगा। इसके बाद डीएसपी ने युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। मनचलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे पास में खड़े किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। वीडियो में डीएसपी धीरेंद्र कुमार युवक को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं।
छेड़खानी की गंभीर शिकायत के बाद कार्रवाई;
डीएसपी ने बताया कि यह घटना लगभग एक साल पहले की है और यह कार्रवाई एक गंभीर शिकायत की जांच के दौरान की गई थी। उन्हें सूचना मिली थी कि सैनिक रोड स्थित डीबीआर कंपनी के पास लड़कियों के साथ छेड़खानी हो रही है। शिकायत की सत्यता जानने के लिए वह खुद सिविल ड्रेस में पहुंचे और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने लगे। मौके पर ही एक युवक को उन्होंने रंगे हाथों पकड़ लिया और सख्त कार्रवाई की।
फर्जी संस्था का भंडाफोड़, 500 से अधिक छात्र छुड़ाए गए;
इस कार्रवाई के बाद डीबीआर कंपनी की भी जांच हुई। जांच में यह सामने आया कि संस्थान अवैध रूप से संचालित हो रहा था और यहां पढ़ाई के नाम पर युवाओं का शोषण किया जा रहा था। डीएसपी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन के बाद 500 से अधिक छात्रों को मुक्त कराया गया और संस्थान को सील कर दिया गया।
बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि-DSP
डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आम लोगों ने उनकी इस साहसिक और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की है।