
लोकल डेस्क, वेरोनिका राय |
पूर्व प्रेमी ने सरकारी महिला टीचर की तलवार से की हत्या: बस स्टैंड पर किया बेरहमी से हमला, आरोपी की कार पेड़ से टकराई, मौके से फरार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व प्रेमी ने दिनदहाड़े सरकारी महिला टीचर की तलवार से हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर हुई। मृतका की पहचान अरथूना निवासी 36 वर्षीय लीला ताबियार के रूप में हुई है, जो सज्जनगढ़ ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छाया महुड़ी में संस्कृत विषय की सेकेंड ग्रेड टीचर थीं।
पुलिस के अनुसार, लीला ताबियार स्कूल जाने के लिए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। तभी आरोपी महिपाल भगौरा अल्टो कार से वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे अचानक तलवार से लीला के पेट पर हमला कर दिया। वह महिला वहीं गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के बाद महिपाल कार में बैठकर भागने लगा लेकिन जल्दबाजी में उसकी कार पास के एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह कार को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने घायल महिला को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एंबुलेंस से बांसवाड़ा जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने ईसीजी के बाद लीला को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बागीदौरा डीएसपी और कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें आरोपी की पहचान और वारदात की पूरी तस्वीर सामने आई है। आरोपी की अल्टो कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है।
लीला ताबियार की निजी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी। करीब आठ साल पहले उनकी शादी मंडेला पड़ा गांव में हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया। इसके बाद उनका रिश्ता महिपाल भगौरा से जुड़ा। परिजनों के अनुसार, लीला को 2023 में सरकारी शिक्षक की नौकरी मिली थी, जिसके बाद महिपाल से उनके संबंध बिगड़ने लगे थे।
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहला हमला नहीं था। 23 अगस्त 2023 को भी महिपाल ने लीला पर तलवार से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थीं और उन्हें इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया था। तब लीला ने मामला दर्ज कराने के बावजूद बाद में समझौता कर महिपाल को छुड़वा दिया था। लेकिन इस बार महिपाल ने जानलेवा हमला कर उसकी जान ही ले ली।
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में भारी आक्रोश है।