स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से हार गए। सदस्यता खत्म होने के बाद उन्होंने दोबारा ब्लॉगिंग की शुरुआत कर दी है। तेजप्रताप ने करीब तीन दिन पहले नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया है, जिसके इस समय 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर नहीं हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर को फिर से शुरू किया है।
‘TY VLOG’ पर उन्होंने पहला वीडियो अपलोड किया है, जिसमें डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का विवरण दिया गया है। वीडियो में दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में दिखाया गया है। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा - इंडिया का पहला यू-ट्यूबर है जो Y कैटेगरी सिक्योरिटी में चलता हो। तेजप्रताप यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वीडियो साझा करते हुए तेजप्रताप ने लिखा - जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। इसी सोच के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद वे ब्लॉगिंग की यात्रा को दोबारा शुरू कर रहे हैं।
‘LR VLOG’ के जरिए तेज प्रताप पहले भी दर्शकों के बीच पहचाने जा चुके थे, लेकिन अब ‘TY VLOG’ के माध्यम से वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं।
‘LR VLOG’ ने एक समय एक लाख सब्सक्राइबर पूरे किए थे।
लगभग दो साल पहले, जब तेजप्रताप बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, तब ब्लॉगिंग उनका बड़ा शौक था। ‘LR VLOG’ के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर उन्होंने अपने अंदाज़ में पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगवाकर लोगों का धन्यवाद किया था, जो उस समय काफी चर्चा का विषय बना।
अब चुनाव में मिली हार के बीच तेजप्रताप का यह डिजिटल रिटर्न दिखाता है कि वे अपनी अलग पहचान और दुनिया बनाना चाहते हैं।







