
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पवन सिंह का कहना है कि ज्योति उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं और ऐसा न करने पर धमकियां दे रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ज्योति का यह अपनापन अचानक अब क्यों जाग गया है। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच उनकी निजी जिंदगी का विवाद चर्चा में है। उनकी पत्नी ज्योति उन पर लगातार गंभीर आरोप लगा रही हैं। इस पर पवन सिंह का कहना है कि ज्योति उन्हें धमकियां दे रही हैं और खुद चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा; “ये जो अपनापन ज्योति जी दिखा रही हैं, वो आज ही क्यों दिखा रही हैं, दो महीने पहले क्यों नहीं?”
पत्नी के दावों को लेकर पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा; “मैं भोजपुरिया समाज को प्रणाम करता हूं। ज्योति सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं कि मिलने आ रही हैं। रात में खाना खाते वक्त पता चला कि वो नीचे आई हैं। महिला के आंसू तो सबको दिखते हैं, लेकिन मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता।”
दोनों के बीच तलाक का मामला जारी
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से तलाक का केस चल रहा है। पवन ने बताया कि तलाक का केस उनकी ओर से आरा में चल रहा है, जबकि ज्योति की तरफ से मेंटेनेंस का केस बलिया में है। हाल ही में ज्योति लखनऊ स्थित पवन सिंह के फ्लैट पर पहुंचीं और सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपनी बात कही।
पूरी रात गाड़ी में सड़क पर बिताई
पवन सिंह ने कहा; “मैं ज्योति जी से मिला, मेरा उनके साथ कैसा व्यवहार है, मेरा भगवान जानता है। उन्होंने कहा कि जब तक तलाक का मामला खत्म नहीं होगा, वो जाएंगी नहीं। मेरी मीटिंग थी, तो मैं निकल गया। उस वक्त घर जाना ठीक नहीं समझा, इसलिए पूरी रात गाड़ी में सड़क पर गुजारी।”
जनता मेरे लिए भगवान
पवन सिंह पहले भी इस विवाद पर सफाई दे चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था; “मेरे लिए जनता भगवान है। क्या मैं जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं।”
"मुझे चुनाव लड़वाइए" - पवन सिंह का दावा
उन्होंने पत्नी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा; “ज्योति जी, क्या ये सच नहीं है कि जब आप आईं तो मैंने सम्मान से घर बुलाया? करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई, और आपकी बस एक ही बात थी, ‘मुझे चुनाव लड़वाइए’, जो मेरे बस में नहीं। समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलवाई, जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस पहले से मौजूद थी ताकि सब कुछ उनकी मौजूदगी में हो।”