
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। दोनों नेताओं की अनुपस्थिति पर बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए ‘शर्मनाक’ करार दिया।
बीजेपी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री पद, राष्ट्रीय ध्वज और इस वर्ष समारोह की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अपमान है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मोदी विरोध में देश और सेना का विरोध कर रहे हैं।
विवाद के बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी और खरगे की तस्वीरें जारी कीं, जिसमें वे इंदिरा भवन स्थित पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष राहुल गांधी ने लाल किले के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें पीछे बैठाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। रक्षा मंत्रालय ने तब स्पष्ट किया था कि आगे की पंक्तियां सम्मानित होने वाले ओलंपियनों के लिए आरक्षित थीं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पहले भी प्रधानमंत्री के कुछ कार्यक्रमों, जैसे नए संसद भवन के भूमि पूजन और उद्घाटन, तथा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बना चुकी है।