हरसिद्धि में किसान से 50 हजार की लूट, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो लुटेरों को दबोचा, पूरी रकम और बाइक भी बरामद

लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
CCTV फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर, पुलिस ने बिगु सहनी और दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार।
हरसिद्धि बाजार में बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे एक किसान से 50 हजार रुपये लूटने के मामले में हरसिद्धि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई पूरी रकम 50 हजार रुपये के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
गत 20 जून को हरसिद्धि बाजार स्थित एसबीआई शाखा में मोहन भगत नामक किसान करीब 1 बजे 50 हजार रुपये जमा कराने जा रहे थे। रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें रोका और कहा कि "चाचा, आप ऐसे पैसा लेकर मत जाइए।" उन्होंने मोहन भगत को मंदिर के पास ले जाकर उनके पैसे अपने गमछे में लपेट लिए और उन्हें खाली गमछा देकर रुपये लेकर बाइक से फरार हो गए। जब मोहन भगत ने अपना गमछा खोला तो उसमें रुपये नहीं थे। उन्होंने शोर मचाया और लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। इस संबंध में उन्होंने थाना में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोतिहारी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की। इसके साथ ही, वादी मोहन भगत द्वारा अभियुक्तों की पहचान के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी
पुलिस ने बैरियाडीह पंचायत के बभन धवही गांव वार्ड नंबर 19 निवासी स्वर्गीय भूलन सहनी के पुत्र बिगु सहनी (56 वर्ष) और सकलदीप सहनी के पुत्र दिनेश कुमार (37 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और लूटे गए पचास हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्ण काम समर्थ, अपार थाना अध्यक्ष मनीष राज, दारोगा अविनाश कुमार, दारोगा राजीव रंजन, दारोगा संतोषी कुमारी, दारोगा विभा कुमारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।