
स्टेट डेस्क, ऋषि राज |
राजधानी में झुग्गीवासियों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई योजना के तहत प्रत्येक झुग्गी निवासी परिवार को पक्का मकान दिया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए की, जहां सैकड़ों झुग्गी बस्ती के लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“अब कोई भी गरीब खुले आसमान के नीचे नहीं रहेगा। हमारी सरकार हर झुग्गी परिवार को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह उनका हक है, न कि किसी पर एहसान।”
योजना की विशेषताएं:
- झुग्गी पुनर्विकास योजना के तहत लाभार्थियों को उसी स्थान पर फ्लैट या पक्का मकान दिया जाएगा।
- महिलाओं के नाम पर आवास का पंजीकरण अनिवार्य होगा।
- मकानों में जल, बिजली, शौचालय, सड़क व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
- प्राथमिकता उन परिवारों को मिलेगी जो लंबे समय से झुग्गियों में रह रहे हैं और नगर निगम में पंजीकृत हैं।
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले तीन महीनों में सभी झुग्गी बस्तियों का सर्वेक्षण कर पात्र परिवारों की सूची तैयार की जाए।
विपक्ष ने जताया संदेह
मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष के नेता सुरेश यादव ने कहा,“चुनाव नजदीक हैं, इसलिए सरकार को गरीबों की याद आई है। पिछली बार की घोषणाएं अभी तक अधूरी हैं।”
जनता में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद झुग्गी बस्तियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक निवासी रुक्मिणी देवी ने कहा,
“अब मेरे बच्चों को पक्की छत मिलेगी। ये हमारे लिए सपने जैसा है।”
राज्य सरकार की इस पहल को आवास संकट से जूझ रहे गरीबों के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। अगर यह योजना ज़मीन पर सही तरीके से लागू होती है तो यह लाखों लोगों की ज़िंदगी बदल सकती है।