
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
दो पोतों की दादी प्रेमी संग हुई फरार, बहुओं के गहने लेकर गायब; थाने के चक्कर काट रहा परिवार......
झांसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो पोतों की दादी अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने साथ बहुओं के गहने और 40 हजार रुपये नकद भी ले गई। पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के झांसी में रिश्तों को कलंकित करने वाला यह मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी का है। यहां 40 साल की सुखवती नामक महिला, जो दो बच्चों की मां और दो पोतों की दादी है, अपने प्रेमी संग घर छोड़कर भाग गई। हैरानी की बात यह है कि वह घर से बहुओं के गहने और नकदी भी साथ ले गई, जिससे परिवार आर्थिक और भावनात्मक रूप से टूट गया है।
मजदूरी के दौरान शुरू हुआ रिश्ता
पीड़ित पति कामता प्रसाद आदिवासी ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसकी पत्नी सुखवती मजदूरी के लिए भिंड-मुरैना क्षेत्र के ईंट-भट्टों पर गई थी, जहां उसकी मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई। धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता अवैध प्रेम में बदल गया।
कामता ने कहा कि उसने कई बार पत्नी के मोबाइल पर अमर का नंबर देखा और उनकी बातचीत भी सुनी। बहुओं को भी शक हुआ, लेकिन सुखवती चोरी-छिपे प्रेमी से मिलती रही। कई बार समझाने के बावजूद उसने रिश्ते खत्म नहीं किए। कुछ दिन पहले जब कामता अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गया था, तब सुखवती गहने और करीब 40 हजार रुपये लेकर अमर के साथ भाग गई। बहुएं और पोते दादी के इस कदम से सदमे में हैं।
टूटा परिवार थाने पहुंचा
कामता प्रसाद अपने बेटे और बहू के साथ मऊरानीपुर थाने पहुंचा और पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ गहने और नकदी लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।