-2208515531.jpeg)
नेशनलडेस्क, श्रेया पांडेय |
भारत के पाँच राज्यों; गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश—में आज विधानसभा की पाँच सीटों पर उप‑चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, क्योंकि ये हाल ही में देश में घटित प्रमुख राजनीतिक और सुरक्षा घटनाओं के संदर्भ में जनता की भावना को दर्शाएंगे।
इन चुनावों में कुल पाँच सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें दो सीटें पश्चिम बंगाल की हैं, और एक-एक सीटें केरल, पंजाब और गुजरात की हैं। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहाँ पहले चुनावों के दौरान हिंसा की आशंका रही है।
पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है, वहीं केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) आमने-सामने हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बीच त्रिकोणीय संघर्ष बना हुआ है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन उप‑चुनावों के नतीजे, देशभर में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले और भारत सरकार द्वारा की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जनता की सोच और राजनीतिक झुकाव को भी उजागर करेंगे।
मतगणना 23 जून को होगी और इसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि जनता किन दलों और मुद्दों पर विश्वास जता रही है। इन चुनावों को आगामी राज्यों के चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिहाज़ से भी एक संकेतक के रूप में देखा जा रहा है।