
विदेश डेस्क, ऋषि राज |
अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस और पत्रकार लॉरेन सांचेज ने रचाई शादी, फ्रांस में हुआ भव्य समारोह
दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने आखिरकार अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ से शादी कर ली है। यह भव्य समारोह फ्रांस के कोटे डी'आज़ूर (फ्रेंच रिवेरा) में आयोजित किया गया, जिसमें दुनिया भर की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।
प्रेम कहानी से परिणय तक
जेफ बेजोस (60) और लॉरेन सांचेज़ (54) की प्रेम कहानी साल 2019 में तब सुर्खियों में आई थी जब जेफ बेजोस ने अपनी 25 साल पुरानी शादी को तलाक देकर लॉरेन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। लॉरेन एक अमेरिकी पत्रकार, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जो खुद एक सक्सेसफुल मीडिया एंटरप्रेन्योर हैं।
साल 2023 में जेफ बेजोस ने लॉरेन को एक शानदार याट पर प्रपोज़ किया था, जिसकी कीमत करीब $500 मिलियन (लगभग 4100 करोड़ रुपये) थी। उस समय लॉरेन की अंगूठी भी काफी चर्चा में रही थी जिसकी कीमत $2.5 मिलियन (करीब 20 करोड़ रुपये) आंकी गई थी।
शादी में शामिल हुए ये दिग्गज
शादी समारोह में दुनिया भर के कई दिग्गज शामिल हुए। इनमें शामिल थे:
- बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक
- एलन मस्क, टेस्ला और एक्स के मालिक
- लियोनार्डो डिकैप्रियो, हॉलीवुड अभिनेता
- किम कर्दाशियन, रियलिटी स्टार
- ऑप्रा विन्फ्रे, टॉक शो होस्ट और अरबपति
- बेयॉन्से और जे-जेड, मशहूर सिंगर कपल
यह समारोह एक निजी याट और उसके बाद फ्रेंच विला में आयोजित किया गया। इसे 21वीं सदी की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग्स में से एक माना जा रहा है।
जेफ बेजोस की कुल संपत्ति $200 बिलियन (लगभग 16.5 लाख करोड़ रुपये) से अधिक है। वे अमेजॉन के संस्थापक होने के साथ-साथ अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं।
वहीं लॉरेन सांचेज़ भी एक सफल महिला हैं। उन्होंने एयरलिफ्ट नाम की एक हेलीकॉप्टर कंपनी शुरू की थी और कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए हवाई शॉट्स फिल्माए हैं।
शादी के बाद लॉरेन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:
"हर दिन जेफ के साथ होना एक तोहफा है। आज हमारा सपना सच हुआ है।”
वहीं जेफ बेजोस ने भी लिखा:
“लॉरेन मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत ताकत हैं। हम साथ में एक शानदार भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”
शादी की झलकें बनीं सोशल मीडिया की सनसनी
इस शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लॉरेन ने सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था और जेफ ने क्रीम कलर की टक्सीडो पहनी थी। उनकी केमिस्ट्री फोटोज़ में साफ नजर आ रही थी।
दुनिया की नज़रों में अब नया पॉवर कपल
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की शादी ने उन्हें दुनिया का नया "पावर कपल" बना दिया है। अब दोनों के साझा प्रयासों की झलक ब्लू ओरिजिन और अमेजॉन फाउंडेशन जैसी परियोजनाओं में देखने को मिलेगी।