
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में है। शो में हर दिन नए ड्रामे, झगड़े और भावनात्मक पलों के कारण दर्शकों का मनोरंजन लगातार बढ़ रहा है। सलमान खान के होस्ट किए इस सीजन में अब क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का माहौल और दिलचस्प बना दिया है।
मालती के घर में आते ही तान्या मित्तल का रवैया बदलता हुआ नजर आ रहा है। शुरुआत में ही मालती ने तान्या को आईना दिखाते हुए कहा कि घर के बाहर लोग उसकी बातों पर भरोसा नहीं करते और उसका इमेज सही नहीं बन रही है। हालांकि, तान्या ने इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया।
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या और मालती के बीच हल्की तकरार दिखाई दे रही है। वीडियो में तान्या, जीशान और मालती की बातचीत में टोकती नजर आती हैं और तंज कसती हैं—“इनका गला नहीं थकता बोलते-बोलते?” इस पर मालती मुस्कराते हुए जवाब देती हैं, “मेरा भी ख्याल रख ले यार, मुझे भी अच्छा लगेगा।”
इसके बाद तान्या, नीलम से मालती की बात का जिक्र करती दिखती हैं, जिससे ऐसा लगता है कि उन्हें मालती की मौजूदगी खल रही है।
प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “तान्या और नीलम दोनों को जलन हो रही है।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “तान्या को मालती से चिढ़न है, उसे पता है कैसे फोकस में रहना है।”
कुल मिलाकर, मालती चाहर के आने से घर का माहौल और ज़्यादा रोमांचक हो गया है। अब देखना होगा कि क्या यह नई टकराहट शो की दिशा बदल देगी या फिर यह सिर्फ एक और ‘बिग बॉस मोमेंट’ बनकर रह जाएगी।