
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘Bigg Boss 19’ का ताज़ा एपिसोड ड्रामा, इमोशन और टकराव से भरपूर रहा। इस बार घर के दो करीबी कंटेस्टेंट, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बीच रसोई के काम को लेकर बहस हो गई। शुरुआत में जो मामूली तकरार लग रही थी, वह धीरे-धीरे बढ़ती गई और दोनों के बीच बात करना तक बंद हो गया।
दरअसल, अभिषेक ने दावा किया कि उन्होंने छोले और चिकन अकेले ही बनाया, जबकि अशनूर का कहना था कि यह टीम वर्क था और सबने मिलकर काम किया। इस मुद्दे पर दोनों के बीच मतभेद बढ़े और घर के बाकी सदस्य भी साइड लेने लगे।
इसी बीच, अमाल मलिक और नीलम गिरी ने दोनों की बहस पर तंज कसते हुए कहा कि यह सब ‘ड्रामा’ है। अमाल ने कहा, “इनके लिए तो ये टीवी शो है ना? पब्लिक भी गधी है अगर इसे असली मान रही है। सुन लो भारतवासियों, ये लोग तुम्हें उल्लू बना रहे हैं — इनका कुछ भी असली नहीं है।”
नीलम ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “हां, क्या-क्या नाटक करते हैं ये लोग, मेकअप लगाकर टीवी सीरियल खेलते रहते हैं। सब एक्टिंग है।”
यह पहली बार नहीं है जब अमाल मलिक ने अशनूर और अभिषेक के रिश्ते पर टिप्पणी की हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था, “अभिषेक को सुरसुरी लग जाती है इसको (अशनूर) कुछ बोलो तो।” अमाल शुरू से ही दोनों की बढ़ती नजदीकियों पर आपत्ति जताते रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, एपिसोड में घर के नए कैप्टन का चुनाव भी हुआ। ज़ीशान कादरी और उनकी टीम ने शेहबाज़ बदेशाह को कैप्टन बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन Bigg Boss के अचानक ट्विस्ट के बाद नेहल चुडासमा को नए कैप्टन के रूप में चुना गया।
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #AbhishekBajaj, #AshnoorKaur और #AmaalMallik ट्रेंड करने लगे। फैंस का कहना है कि शो में अब रिश्तों और इमोशंस से ज्यादा स्ट्रेटेजी और पब्लिक इमेज का खेल चल रहा है। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक और अशनूर के बीच यह दूरियां खत्म होती हैं या और बढ़ जाती हैं।