BJP में विवाद: दाऊद इब्राहिम से संबंधों के आरोप झेल चुके सुधाकर बडगुजर को पार्टी में मिली एंट्री
-3101028641.jpeg)
नेशनल डेस्क, श्रेया पांडेय |
BJP में विवाद: दाऊद इब्राहिम से संबंधों के आरोप झेल चुके सुधाकर बडगुजर को पार्टी में मिली एंट्री, अंदरूनी नाराजगी बढ़ी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी ने उन नेता सुधाकर बडगुजर को सदस्यता दे दी है, जिन पर कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध होने के गंभीर आरोप लगे थे। बडगुजर की एंट्री से पार्टी के अंदर ही गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे पार्टी की साख के खिलाफ बताया है।
सूत्रों के अनुसार, सुधाकर बडगुजर को हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में कुछ केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति ने इस कदम को और भी चर्चित बना दिया है। हालांकि, यह सदस्यता चुपचाप दी गई थी, लेकिन मामला मीडिया में सामने आते ही बवाल मच गया।
बडगुजर का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है। कुछ वर्ष पहले एक जांच रिपोर्ट में उनका नाम दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगियों की सूची में बताया गया था। हालांकि, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जब उन्हें बीजेपी में शामिल किया गया है, तो पार्टी के अंदर कई नेता इस फैसले से हैरान और नाराज हैं।
राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से इस निर्णय की समीक्षा की मांग की है। एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं, और फिर उन्हीं लोगों को पार्टी में जगह दे देते हैं जिन पर देश विरोधी तत्वों से संबंधों का आरोप रहा है। यह हमारे उस नैतिक मानदंड के खिलाफ है जिसे हम जनता के सामने पेश करते हैं।”
बीजेपी की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर इस पर गंभीर मंथन हो रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले पर सफाई या निर्णय सामने आ सकता है।
इस घटनाक्रम से यह सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि क्या राजनीतिक दल अपने सिद्धांतों से समझौता कर केवल चुनावी लाभ के लिए विवादास्पद चेहरों को स्वीकार कर रहे हैं?