Ad Image
मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल || संपूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांधते हैं महात्मा बुद्ध के विचार: PM मोदी || केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव || इटली में तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें रद्द || उड़ीसा के पुरी में रथयात्रा में भगदड़: 3 की मौत, दर्जनों घायल || पटना: मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी में 4 पथों का किया शिलान्यास

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

BPSC Teacher Vacancy 2025: बिहार में 7279 स्पेशल स्कूल शिक्षकों की भर्ती शुरू

स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |

BPSC Teacher Vacancy 2025: बिहार में 7279 स्पेशल स्कूल शिक्षकों की भर्ती शुरू, B.Ed/DElEd धारकों के लिए बड़ा मौका, आयु सीमा में 10 साल की छूट

बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की भारी भर्ती शुरू हो गई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 7279 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (BSSTET) के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तय की गई है।

इस विशेष भर्ती के जरिए कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 पद, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद भरे जाएंगे। यह नियुक्तियां राज्य के विभिन्न जिलों में दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से की जा रही हैं। उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट [bpsc.bihar.gov.in](http://bpsc.bihar.gov.in) या [bpsconline.bihar.gov.in](http://bpsconline.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने बिहार विशेष अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 9 श्रेणियों की दिव्यांगता (जैसे दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, ऑटिज्म, आदि) के अंतर्गत पढ़ाने की दक्षता होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता:

कक्षा 1 से 5 के लिए:

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष।
  • भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed या समकक्ष डिप्लोमा।
  • वैध सीआरआर (CRR) नम्बर अनिवार्य।
  • अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में 6 माह का अध्यापन प्रशिक्षण आवश्यक।

कक्षा 6 से 8 के लिए:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री।
  • विशेष शिक्षा में B.Ed या समकक्ष डिप्लोमा के साथ RCI का वैध CRR नम्बर।
  • अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में 6 माह का अध्यापन प्रशिक्षण।

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष (अनारक्षित पुरुष), 40 वर्ष (पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष-महिला व अनारक्षित महिला), 42 वर्ष (SC/ST पुरुष व महिला)

विशेष छूट: इस बार भर्ती में सामान्य शिक्षक भर्ती की तुलना में 10 वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट दी गई है। यानी, अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष तक हो सकती है।

परीक्षा प्रक्रिया:

अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष विधानसभा चुनाव संभावित हैं और स्कूलों को मतदान केंद्र व सुरक्षाबलों के ठहराव के लिए उपयोग किया जा सकता है, जिससे परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था में कठिनाई आ सकती है। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है, ताकि स्थिति स्पष्ट होने पर परीक्षा तिथि तय की जा सके। संभावना है कि चुनाव से पहले ही परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ मेरिट लिस्ट और साक्षात्कार (इंटरव्यू) भी शामिल होगा।

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग: ₹750
  • SC/ST: ₹200
  • सभी वर्गों की महिला उम्मीदवार: ₹200
  • 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले उम्मीदवार: ₹200
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹750


BPSC द्वारा जारी इस भर्ती अधिसूचना से दिव्यांग बच्चों को समर्पित शिक्षकों को नियुक्त कर राज्य सरकार समावेशी शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। आवेदन में देरी न करें और समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जुलाई 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।