
स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |
BSA Rinku Singh: शादी से पहले योगी सरकार ने दिया रिंकू सिंह को बड़ा तोहफा, बनेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान से नवाजा है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले रिंकू सिंह अब शिक्षा विभाग में भी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें "अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022" के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से औपचारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है।
रिंकू सिंह का जीवन हर उस युवा के लिए प्रेरणादायक है जो कठिन परिस्थितियों से लड़कर अपने सपनों को साकार करना चाहता है। रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र एक गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरक के रूप में काम करते थे। आर्थिक हालात बेहद साधारण थे, और कई बार रिंकू को पढ़ाई और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना मुश्किल होता था। रिंकू ने भी अपने शुरुआती दिनों में पिता के काम में हाथ बंटाया, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें मैदान की ओर खींच लिया।
रिंकू सिंह को पहली पहचान डीपीएस स्कूल, अलीगढ़ के मैदान पर हुई, जहां उन्होंने इंटरनेशनल स्कूली क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उनकी प्रतिभा को क्रिकेट जगत ने पहचाना और वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 और अंडर-23 टीमों का हिस्सा बने।
रिंकू सिंह की किस्मत ने उस समय करवट ली जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का मौका मिला। शुरुआत में कुछ सीजन तक वह ज्यादा नहीं चल सके, लेकिन IPL 2023 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए रिंकू ने कई मैचों में अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई। खासतौर पर उनकी 5 गेंदों पर 5 छक्कों वाली पारी ने उन्हें रातों-रात देशभर में स्टार बना दिया।
IPL में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया। वहां भी उन्होंने अपने शांत स्वभाव और आक्रामक बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता। वह फिलहाल भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा हैं और आगामी सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हैं।
रिंकू सिंह की लोकप्रियता और प्रदर्शन को देखते हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया। यह उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट माना जा रहा है। यह न केवल उनकी मेहनत का फल है बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि एक साधारण परिवार का लड़का भी अपनी कड़ी मेहनत से बड़े मुकाम हासिल कर सकता है।
हाल ही में रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई थी। दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश फिलहाल उसे स्थगित कर दिया गया है। इस समय रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं और अपने खेल पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।
अब रिंकू सिंह क्रिकेट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में भी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। राज्य सरकार ने उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद के लिए सीधी भर्ती नियमावली के तहत चुना है, जो राज्य के प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में अवसर देने की पहल का हिस्सा है।
यह फैसला न केवल रिंकू सिंह के लिए सम्मान की बात है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों और युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा कि खेल के साथ-साथ समाज में सेवा का दायित्व भी निभाया जा सकता है।