Canada: भारतीय छात्रा की मौत, पार्थिव शरीर लाने में 15 लाख का खर्च; परिवार ने PM से की मदद की अपील

विदेश डेस्क, नीतीश कुमार |
कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत, पार्थिव शरीर लाने में 15 लाख रुपये का खर्च; परिवार ने प्रधानमंत्री से की मदद की अपील
पूर्वी दिल्ली की विजय पार्क निवासी 26 वर्षीय तान्या त्यागी, जो कनाडा में पढ़ाई कर रही थीं, का निधन हो गया है। परिवार का कहना है कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। तान्या का शव कनाडा से भारत लाने में लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आ रहा है, जिसे वहन करना परिवार के लिए मुश्किल है।
परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि शव को भारत लाने में सरकार सहायता करे, ताकि अंतिम संस्कार जल्द से जल्द दिल्ली में किया जा सके। तान्या की मृत्यु को पांच दिन हो चुके हैं, और अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि शव को लाने में और कितना समय लगेगा।
रविवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने तान्या के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और सहायता का आश्वासन दिया। मृतका के चचेरे भाई विपुल त्यागी ने जानकारी दी कि वर्ष 2023 में तान्या कनाडा के अल्बर्टा विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए गई थीं।
परिवार को 18 जून को तान्या के दोस्तों ने फोन कर उनकी मृत्यु की जानकारी दी। जब परिवार ने कनाडा प्रशासन से संपर्क किया तो प्रारंभिक रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि हुई, जबकि अंतिम रिपोर्ट आने में तीन महीने लग सकते हैं।
परिजन ने बताया कि 9 जुलाई को तान्या का जन्मदिन था। उनका कहना है कि पार्थिव शरीर लाने में 15 लाख रुपये का खर्च और कम से कम 15 दिन लग रहे हैं। कनाडा में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है, इसलिए वह चाहते हैं कि सरकार हस्तक्षेप कर शव को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने में मदद करे, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।