एंटरटेनमेंट डेस्क - वेरॉनिका राय
अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड में ‘जानसीन’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली सेलिना ने अपने विदेशी पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा, रंगभेद, और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक्ट्रेस ने मुंबई कोर्ट में दायर याचिका के माध्यम से तलाक और 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। यह पिटीशन करंजवाला एंड कंपनी की ओर से दायर की गई है।
डिलीवरी के तीन हफ्ते बाद हुई ‘सबसे दर्दनाक घटना’
कोर्ट में दी गई शिकायत के मुताबिक, सेलिना ने बताया कि उनके बच्चे के जन्म के केवल तीन हफ्ते बाद उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जिसे याद कर आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
सेलिना ने पिटीशन में कहा— “मेरे बच्चे के जन्म के तीन हफ्ते बाद सबसे बुरा अनुभव झेलने को मिला। डिलीवरी के टांके भी ठीक से भरे नहीं थे और चलना भी मुश्किल था। मैंने उससे कहा कि वह अपनी पैटरनिटी लीव कुछ दिन और बढ़ा ले, ताकि बच्चे को संभालने में मदद कर सके। यह सुनकर वह भड़क गया। उसने मुझे ‘कम दिमाग वाली’ कहा और घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। पड़ोसियों ने आकर मुझे संभाला।”
रंगभेद और अपमानजनक व्यवहार के आरोप
सेलिना की वकील निहारिका करंजवाला ने बताया कि पीटर हाग न सिर्फ मारपीट करता था, बल्कि अक्सर सेलिना को रंगभेदी टिप्पणियों का शिकार बनाता था।
* वह सेलिना को “नौकरानी जैसी दिखने वाली” कहकर अपमानित करता था।
* गुस्से में वह चीजें तोड़फोड़ भी करता था।
* सेलिना को मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ने की कोशिश की जाती थी।
2011 में हुई थी शादी
सेलिना जेटली और पीटर हाग ने वर्ष 2011 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों ने विदेश में बसने का फैसला किया था। कपल के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो जुड़वां हैं।
लेकिन शादी के कई वर्ष बाद, सेलिना ने अब खुलासा किया है कि रिश्ते में लगातार हिंसा और यातना का सामना करना पड़ा।
* मामला फिलहाल मुंबई कोर्ट में लंबित है।
* सेलिना तलाक के साथ 50 करोड़ रुपये हर्जाने, बच्चों की सुरक्षा और कस्टडी से जुड़ी मांगें कर रही हैं।
* आने वाले दिनों में इस मामले पर अदालत की सुनवाई महत्वपूर्ण होगी।







