
विदेश डेस्क, श्रेयांश पराशर |
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच जल्द ही एक 'बहुत बड़ी डील' हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने चीन संग हुए समझौते की भी पुष्टि की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका भारत के साथ जल्द ही एक 'बहुत बड़ी ट्रेड डील' करने जा रहा है। ट्रंप के अनुसार, अमेरिका ने अभी हाल ही में चीन के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और अब भारत के साथ भी वैसा ही समझौता होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “हम हर किसी के साथ डील नहीं करने जा रहे हैं। लेकिन हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं। भारत के साथ एक बड़ा सौदा जल्द ही होगा।” ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि कुछ देशों के लिए बस धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा और उन्हें अधिक टैक्स देना होगा। वहीं, जो देश अमेरिका के साथ व्यापार के लिए गंभीर हैं, उनके साथ लाभदायक डील की जाएगी।
ट्रंप के इस बयान को ऐसे समय में अहम माना जा रहा है, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों में लगातार मजबूती आ रही है। इससे पहले इस महीने अमेरिकी वाणिज्य सचिव और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बीच बातचीत में भी स्पष्ट हुआ था कि दोनों देश निष्पक्ष व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
यह संभावित डील भारत-अमेरिका के आर्थिक रिश्तों को और ऊंचाई दे सकती है और वैश्विक व्यापार संतुलन में भी बड़ा बदलाव ला सकती है।