DU ने शुरु की ‘जयहिंद’ योजना: दूरदराज के जनजातीय छात्रों को मिलेगा कौशल और उच्च शिक्षा का प्रशिक्षण

नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अनुसूचित जनजाति (ST) के स्कूली छात्रों को कौशल विकास और उच्च शिक्षा की तैयारी के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक नई पहल की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘जनजाति इमर्सिव होलिस्टिक इंटरवेंशन फॉर नोवल डेवलपमेंट’ यानी ‘जयहिंद’ योजना के पहले चरण में मणिपुर के उखरुल ज़िले से तंगखुल नगा जनजाति के 25 प्रतिभाशाली छात्रों को शामिल किया गया है।
इस योजना की शुरुआत डीयू परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्रालय के सचिव विनीत जोशी की उपस्थिति में हुई। कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि जयहिंद योजना का उद्देश्य दूरस्थ आदिवासी इलाकों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को सीयूईटी (CUET) परीक्षा की तैयारी हेतु व्यावहारिक कौशल और प्रशिक्षण देना है, ताकि वे भविष्य में उच्च शिक्षा और स्थायी आजीविका के लिए सक्षम बन सकें।
यह कार्यक्रम 17 जून से 29 जून तक दो सप्ताह चलेगा। पहले बैच के लिए उखरुल ज़िले के चार सरकारी स्कूलों से 13 लड़कों और 12 लड़कियों का चयन किया गया है। सभी छात्र तंगखुल नगा समुदाय से हैं और उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चुना गया है।
इस अवसर को शिक्षा सचिव जोशी ने दिल्ली और डीयू की प्रत्यक्ष समझ प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर बताया।