
विदेश डेस्क,नीतीश कुमार |
इजराइल ने तेहरान पर फिर किया हवाई हमला, टीवी चैनल की बिल्डिंग को बनाया निशाना; लाइव शो कर रही एंकर बची
इजराइल और ईरान के बीच तनाव लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार शाम इजराइली वायुसेना ने एक बार फिर सेंट्रल ईरान में एयरस्ट्राइक की। इस बार राजधानी तेहरान में स्थित नेशनल टीवी चैनल Islamic Republic of Iran Broadcasting (IRIB) की इमारत पर बम गिराए गए। उस वक्त एक महिला एंकर लाइव शो होस्ट कर रही थी, जो हमले में बाल-बाल बच गई।
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एंकर को स्टूडियो से भागते हुए देखा जा सकता है। हमले के बाद स्क्रीन अचानक काली हो गई और स्टूडियो धुएं व मलबे से भर गया। एक व्यक्ति की आवाज़ में "अल्लाहु अकबर" कहते सुना गया।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें ईरान पर किए गए ताजा हमलों की जानकारी दी गई। बताया गया कि तेहरान की ओर बढ़ रहे मिसाइल लॉन्चर से लैस ट्रकों को निशाना बनाया गया।
इससे पहले रविवार रात इजराइल ने ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। 14 जून को भी इजराइली सेना ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को टारगेट किया था। चार दिनों के भीतर इजराइली हमलों में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन का दावा है कि मरने वालों की संख्या 406 तक पहुंच गई है।
उधर, ईरान ने भी जवाबी हमला किया है। सोमवार सुबह ईरानी सेना ने इजराइल के सेंट्रल इलाकों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे 8 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हुए हैं। बीते चार दिनों में ईरानी हमलों में इजराइल में कुल 24 लोगों की जान जा चुकी है और 600 से ज्यादा घायल हुए हैं।