
स्टेट डेस्क: प्राची श्रीवास्तव, नीतीश कुमार |
गुरुवार रात 26 जून को रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 इनोवा कारों में डीजल भरवाया गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर सभी वाहन एक-एक कर बंद हो गए। जब टैंकों की जांच की गई तो डीजल में पानी मिला हुआ पाया गया। इसके बाद सभी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा।
यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री रतलाम में होने वाले एमपी राइज 2025 क्षेत्रीय उद्योग, कौशल एवं रोजगार कॉन्क्लेव में भाग लेने जा रहे थे। आयोजन शुक्रवार को होना है, और उसके लिए प्रशासन की तैयारियाँ गुरुवार से ही जारी थीं।
गुरुवार रात करीब 10 बजे सीएम के काफिले की 19 इनोवा कारें शहर की सीमा पर स्थित डोसीगांव के भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचीं। ईंधन भरवाने के बाद सभी गाड़ियाँ कुछ दूर जाने के बाद बंद हो गईं।
अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद गाड़ियों के टैंक खोलकर जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि 20 लीटर डीजल में लगभग 10 लीटर पानी मिला हुआ है। यह स्थिति सभी गाड़ियों में देखने को मिली।
इसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक में भी लगभग 200 लीटर डीजल भरवाया गया था, जो थोड़ी देर बाद रुक गया।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक को बुलाया गया, जिन्होंने बारिश के कारण टैंक में पानी के रिसाव की आशंका जताई।
अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी जांच रात एक बजे तक चली और डीजल में पानी की पुष्टि के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इसके बाद इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियाँ भेजी गईं।
नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया, “बारिश के चलते टंकी में पानी लीक होने की संभावना है। मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी।”