Ad Image
मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर में जूनियर इंजीनियर की चाकू मार हत्या, वैशाली में थे कार्यरत || पटना: खगौल में निजी स्कूल संचालक की गोली मार कर हत्या || मोतिहारी : मेहसी के कनकटी में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक युवक की मौत || 11 जुलाई को राहुल गांधी का उड़ीसा दौरा, भुवनेश्वर में करेंगे रैली || जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज || ब्राजील पहुंचे PM मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा || लगातार 13 वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू यादव || दरभंगा : ताजिया जुलूस में करेंट लगने से 24 झुलसे, एक की मौत || मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

MS Dhoni Birthday Special: 44 के हुए 'कैप्टन कूल', 1000 करोड़ की नेटवर्थ, 70 बाइक्स और लग्जरी कारों के मालिक

नेशनल डेस्क, वेरोनिका राय |

महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और लोकप्रिय कप्तानों में से एक, 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर एमएस धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया, वह किसी मिसाल से कम नहीं है। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जैसी तीन बड़ी ICC ट्रॉफियां जीतीं।

धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची (उस समय बिहार, अब झारखंड) में हुआ था। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने जल्दी ही क्रिकेट के मैदान पर अपनी सूझबूझ, शांत स्वभाव और धैर्य के दम पर खुद को साबित कर दिया। वे सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि आज एक सफल ब्रांड और बिजनेस आइकन भी बन चुके हैं। आइए उनके 44वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ, लग्जरी कलेक्शन और प्रॉपर्टीज से जुड़ी अहम जानकारियां।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर

धोनी की कुल संपत्ति (Net Worth) आज 1000 करोड़ रुपये से अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद धोनी की कमाई IPL, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापनों और बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स से जारी है।

धोनी ने IPL 2025 सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस ली, जबकि पहले वह 12 करोड़ तक की सैलरी ले चुके हैं। इसके अलावा, धोनी की बायोपिक ‘MS Dhoni: The Untold Story’ से भी उन्हें लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

वह SEVEN नामक एक स्पोर्ट्सवियर ब्रांड के को-ओनर हैं और कई मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे Reebok, Gulf Oil, Orient Electric, RedBus, Indigo Paints और Dream11 के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं।

15 से अधिक लग्जरी कारें और 70 बाइक्स का कलेक्शन

धोनी का कार और बाइक के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। उनके पास एक विशाल गैराज है जिसमें दुनियाभर की लग्जरी कारों और बाइक्स का बेजोड़ कलेक्शन मौजूद है। उनके पास मौजूद प्रमुख कारों में शामिल हैं:

  • हमर H2
  • ऑडी Q7
  • मित्सुबिशी पजेरो SFX
  • लैंड रोवर फ्रीलैंडर
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो
  • फरारी 599 GTO
  • जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक
  • निसान जोंगा
  • पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एएम
  • जीएमसी सिएरा
  • मर्सिडीज बेंज GLE
  • रोल्स रॉयस सिल्वर शैडो
  • हिंदुस्तान मोटर्स एम्बेसडर

बाइक्स की बात करें तो उनके पास लगभग 70 हाई-एंड मोटरसाइकिल्स हैं, जिनमें ये प्रमुख शामिल हैं:

  • हार्ले डेविडसन फैट बॉय
  • कॉन्फेडरेट हेलकैट X132
  • डुकाटी 1098
  • कावासाकी निंजा H2

आलीशान फार्महाउस और प्रॉपर्टी

धोनी का फार्महाउस ‘कैलाशपति’, रांची में स्थित है, जो 7 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस फार्महाउस में एक पर्सनल जिम, स्विमिंग पूल, इंडोर स्टेडियम, और धोनी का कलेक्शन गैराज भी शामिल है। इसके अलावा धोनी के पास देहरादून में भी एक प्रीमियम बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 17.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ब्रांड धोनी की ताकत

एमएस धोनी एक ग्लोबल ब्रांड बन चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट से परे कई क्षेत्रों में अपने पैर जमाए हैं। वे इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम चेन्नईयिन एफसी के को-ओनर हैं और खेती-किसानी के क्षेत्र में भी दिलचस्पी रखते हैं। उनका रांची स्थित फार्महाउस जैविक खेती और पशुपालन के लिए भी मशहूर है।

एक क्रिकेटर से लेकर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बनने तक, महेंद्र सिंह धोनी का सफर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। मैदान पर उनका शांत स्वभाव, कठिन परिस्थितियों में लिए गए सटीक फैसले और मैदान के बाहर उनकी सादगी ने उन्हें भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में एक आइकन बना दिया है। जन्मदिन के मौके पर धोनी को शुभकामनाएं, और उम्मीद है कि ‘कैप्टन कूल’ यूं ही सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।