यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर की बंपर भर्ती, 30 साल तक के युवा ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और योग्य अभ्यर्थी 20 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के जरिए यूनियन बैंक देशभर के बैंक ब्रांचों के लिए प्रोफेशनल्स की तलाश कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार unionbankofindia.co.in वेबसाइट या सीधे आवेदन लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट): किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के साथ-साथ CA, CMA (ICWA), CS या फाइनेंस में MBA/MMS/PGDM/PGDBM डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): BE/B.Tech/MCA/MSc (IT) या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड M.Tech डिग्री धारक, जो कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, AI या साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों से हों. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 22 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क देना होगा. SC/ST/PwBD 177 रुपये का शुल्क देना होगा.
यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर "New Registration" पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें. अब लॉगिन कर डिटेल्स भरें, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें. शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें.