Ad Image
PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

PK का आह्वान: "बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें, बिहार में जनता का शासन स्थापित करें!"

मोतिहारी , एन. के. सिंह |

मोतिहारी जिले के विधानसभा क्षेत्र  हरसिद्धि के मटियारिया और  चिरैया के पताही में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार  को संबोधित किया। पताही स्थित रूपनी  कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में  संबोधित करते हुए बिहार के लोगों से अपील की कि वे अब बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट देना बंद करें। उन्होंने जनता से अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट देने और बिहार में जनता का शासन स्थापित करने का आग्रह किया।
लालू यादव और नीतीश कुमार पर तीखा हमला: "परिवारवाद और शारीरिक अक्षमता से बिहार का भला नहीं"
प्रशांत किशोर ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं है, फिर भी वे उसे राजा बनाना चाहते हैं। जबकि आपके बेटे पढ़-लिखकर भी बेरोजगार बैठे हैं। उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।"
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी को अब प्रधानमंत्री का नाम भी याद नहीं रहता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर बैठा रखा है, जबकि उनकी शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में वे बिहार का नेतृत्व कैसे करेंगे।
जन सुराज का बड़ा ऐलान: 60+ को 2000 मासिक पेंशन, युवाओं को स्थानीय रोजगार
प्रशांत किशोर ने सभा में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के सभी पुरुषों और महिलाओं को ₹2000 की मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े।
ई. संजय कुमार: "प्रशांत किशोर ही बिहार की उम्मीद, अब बच्चों के भविष्य की राजनीति होगी"
जन सुराज के नेता सह समाजसेवी ई. संजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ही बिहार की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा, "आज का नौजवान डिग्री लेकर ठेला चला रहा है, मजदूरी कर रहा है, लेकिन नेताओं को अपने परिवार को राजा बनाने की फिक्र है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि अब हमें बच्चों के भविष्य की राजनीति करनी होगी, न कि जाति-पाति और झूठे वादों की।
उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज सिर्फ एक आंदोलन नहीं, यह एक सोच है कि बिहार बदले, जनता जागे और हर बच्चा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बिहार के नौजवान को सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में ई. संजय कुमार ने प्रशांत किशोर को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। मंच का संचालन जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने किया। सभा में पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, उपेंद्र पाण्डेय, पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, जिला परिषद सदस्य गुड्डू सिंह, जियालाल प्रसाद यादव, मंतोष सहनी, वीर प्रसाद महतो, संतोष राउत सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।