
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में 5200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कई महत्वपूर्ण मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे 13.61 किलोमीटर लंबे नव-निर्मित मेट्रो नेटवर्क को जनता को समर्पित करेंगे और कई नई मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाएँगे।
इस नेटवर्क से जेसोर रोड से नोआपाड़ा; जय हिंद विमानबंदर तक की मेट्रो सेवा शुरू होगी, जिससे हवाई अड्डे तक पहुंच में बड़ा सुधार होगा। अब तक 40 मिनट का सफर घटकर केवल 11 मिनट में पूरा हो जाएगा। इसी तरह सियालदह–एस्प्लानेड और बेलगाछिया–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं की शुरुआत भी यात्री सुविधा को नई दिशा देगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री खड़गपुर और हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नवनिर्मित सबवे का उद्घाटन करेंगे, जो व्यस्त क्षेत्रों को बेहतर ढंग से जोड़ेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन परियोजनाओं से कोलकाता की परिवहन व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के मजबूत होने से लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी और राजधानी का यातायात बोझ कम होगा। यह कदम स्मार्ट मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, जो भविष्य में कोलकाता को आधुनिक परिवहन ढांचे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
इन परियोजनाओं का लाभ सिर्फ स्थानीय नागरिकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर में आने वाले पर्यटकों और अन्य राज्यों से जुड़ने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। खासकर आने वाले दुर्गा पूजा के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
कुल मिलाकर, यह निवेश न केवल कोलकाता की रफ्तार बढ़ाएगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भी शहर को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम बंगाल के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।