
नेशनल डेस्क, एन. के. सिंह।
CM नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर साधा निशाना...
पटना: बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया में एक विशाल जनसभा में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि उस दौरान बिहार में लोग ठीक से कपड़े भी नहीं पहन पाते थे। हमने सभी जाति धर्म के लोगों के लिए काम किया है या सब याद रखिएगा।
पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने दी बिहार को नई दिशा
गया में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल, दोनों उप-मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए भी कोई काम नहीं किया, जबकि हमारी सरकार ने सबके लिए काम किया है।
गयाजी को मिला नया रूप
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि गयाजी और बोधगया में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, लेकिन पहले यहाँ की हालत बहुत खराब थी। हमारी सरकार आने के बाद एक-एक चीज को ठीक किया गया।
- रबर डैम और सीता सेतु: गयाजी में फल्गु नदी पर रबर डैम और सीता सेतु का निर्माण कराया गया है।
- बोधगया में सुविधा: बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र और अतिथि गृह बनाए गए हैं।
- गया का नाम बदला: गया का नाम बदलकर गयाजी कर दिया गया है।
केंद्र सरकार का मिला पूरा सहयोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमें केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के बाद बिहार को सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा, फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना और पश्चिमी कोसी नहर के लिए भी वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। इस दौरान केंद्र सरकार के मंत्री एवं बिहार के दोनों डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के सभी कदवार नेता उपस्थित थे।