
नेशनल डेस्क, श्रेया पांडे |
"प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, 13 से 15 अगस्त तक देशवासियों से तिरंगा फहराने की अपील"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने 13 से 15 अगस्त 2025 तक देश के प्रत्येक नागरिक से अपने घर, कार्यालय, दुकान या प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की है। उनका कहना है कि आज़ादी का अमृत महोत्सव केवल सरकारी स्तर का कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे देश की जनभागीदारी से भरा एक राष्ट्रीय उत्सव होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और स्वतंत्रता का प्रतीक है और इसे हर घर पर फहराना, हमारे गौरवशाली इतिहास और बलिदानों को याद करने का अवसर है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तिरंगे ने अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को साहस, प्रेरणा और बलिदान की राह पर चलने की शक्ति दी। यह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के सपनों, उम्मीदों और संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं और सोशल मीडिया पर भी तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें साझा करें, ताकि इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक प्रमुख पहल है, जिसे पिछले वर्षों में भी देशभर में जबरदस्त जनसमर्थन मिला था। लाखों लोगों ने अपने घरों और संस्थानों पर तिरंगा फहराया, जिससे सड़कों, गलियों और मोहल्लों में देशभक्ति का अद्वितीय माहौल बन गया। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि करोड़ों लोग इस अभियान में शामिल होंगे। सरकार ने लोगों के लिए राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डाकघरों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और स्थानीय बाजारों में इसकी बिक्री की व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल तिरंगा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि हमें उन मूल्यों को भी याद करना चाहिए, जिनका प्रतिनिधित्व तिरंगा करता है। केसरिया रंग त्याग और साहस का, सफेद रंग शांति और सत्य का, और हरा रंग समृद्धि और विकास का प्रतीक है, जबकि बीच का अशोक चक्र निरंतर प्रगति और कानून के शासन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जब हम तिरंगे के नीचे खड़े होते हैं, तो हमें यह भी याद रखना चाहिए कि हम सभी एक भारतीय पहचान से जुड़े हैं, जो जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र की सीमाओं से परे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं और बच्चों को भी इसमें शामिल करें, ताकि आने वाली पीढ़ियां देश के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व को समझ सकें। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा हर घर, हर गली और हर दिल में लहराना चाहिए, ताकि पूरी दुनिया को भारत की एकजुटता और देशभक्ति का संदेश मिल सके।