Ad Image
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

PM Modi का विक्रमगंज दौरा: चुनावी रणनीति और विकास योजनाओं पर केंद्रित 

श्रेया पांडेय

रोहतास जिले के विक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और केंद्र की योजनाओं को लेकर भी खासा महत्व रखता है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बक्सर नगर भवन में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने बूथ स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में लाने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी की इस सभा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। भोजपुर जिले से करीब 600 पुलिसकर्मियों को रोहतास भेजा गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। सभा स्थल पर ड्रोन कैमरों से निगरानी और बम निरोधक दस्ते की तैनाती जैसी विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह दौरा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिहाज़ से बेहद अहम है। पीएम मोदी इस मंच से एनडीए की एकता, केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ और भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा भी संभावित है, जिससे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

विक्रमगंज को जिला बनाए जाने की मांग भी इस दौरे के केंद्र में है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय संगठनों ने 28 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से धरना आयोजित करने की अनुमति मांगी है।

इस दौरे को लेकर पूरे रोहतास जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और जनता में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह सभा प्रधानमंत्री के बिहार दौरे की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।