Ad Image
लगातार 13 वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू यादव || दरभंगा : ताजिया जुलूस में करेंट लगने से 24 झुलसे, एक की मौत || मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

PM Modi ने बिहार को दी 22 विकास परियोजनाओं की सौगात

नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |

प्रधानमंत्री ने बिहार को दी 22 विकास परियोजनाओं की सौगात, जल-सीवरेज से लेकर रेल लाइन तक शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विभिन्न जिलों में 22 नई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनकी कुल लागत हज़ारों करोड़ रुपये है। ये योजनाएं मुख्यतः जल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेल लाइन और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी हैं। सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक सुधार होगा।

सीवेज ट्रीटमेंट और नेटवर्क परियोजनाएं
इन योजनाओं के तहत शहरों के गंदे पानी के ट्रीटमेंट और सीवरेज नेटवर्क को बेहतर किया जाएगा:
1. दीघा जोन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क – ₹824 करोड़
2. कंकड़बागा जोन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क – ₹579 करोड़
3. मोकामा I&D और STP प्रोजेक्ट – ₹73 करोड़
4. फतुहा I&D और STP प्रोजेक्ट – ₹35 करोड़
5. बेगूसराय STP और सीवरेज प्रोजेक्ट – ₹230 करोड़
6. बख्तियारपुर I&D और STP – ₹85 करोड़
7. मोतिहारी I&D और STP – ₹149 करोड़
8. रक्सौल I&D और STP – ₹79 करोड़
9. बक्सर I&D और STP – ₹257 करोड़
10. आरा I&D और STP – ₹328 करोड़

सीवरेज नेटवर्क सुधार परियोजनाएं
इन योजनाओं के तहत शहरों के पुराने सीवरेज सिस्टम को नया रूप दिया जाएगा:
11. मोतिहारी सीवरेज – ₹400 करोड़
12. बक्सर सीवरेज – ₹256 करोड़
13. सासाराम सीवरेज – ₹456 करोड़
14. सीवान सीवरेज – ₹367 करोड़

जल आपूर्ति (Water Supply) परियोजनाएं
इन योजनाओं का उद्देश्य शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को दुरुस्त करना है:
15. आरा वाटर सप्लाई – ₹138 करोड़
16. सीवान वाटर सप्लाई – ₹113 करोड़
17. सासाराम वाटर सप्लाई – ₹77 करोड़
18. बेगूसराय वाटर सप्लाई – ₹133 करोड़
19. छपरा वाटर सप्लाई – ₹19 करोड़
20. बक्सर वाटर सप्लाई – ₹156 करोड़

रेलवे और ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं
21. वैशाली–देवरिया नई रेल लाइन (29 KM) – ₹403 करोड़
22. बेतिया पावर प्रोजेक्ट – ₹69 करोड़

सरकार की मंशा;
इन परियोजनाओं से न केवल जल-जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण, शहरी स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी सुधार आएगा। साथ ही, नई रेल लाइन से कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।