
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित सांसदों के लिए बने नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया। चार टावरों में बने इन फ्लैट्स का नाम देश की प्रमुख नदियों; कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली के नाम पर रखा गया है। यह परिसर सांसदों की कार्यात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत की नदियाँ करोड़ों लोगों के जीवन का अहम हिस्सा रही हैं और इन्हीं से प्रेरणा लेकर सांसदों के जीवन में नई ऊर्जा और आनंद की धारा बहेगी। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग कोसी नाम को बिहार चुनाव से जोड़कर देखेंगे, लेकिन हमें नदियों के नामों की परंपरा को देश की एकता के सूत्र में पिरोना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन टावरों का निर्माण सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। प्रत्येक फ्लैट में 5,000 वर्ग फुट का क्षेत्रफल है, जिसमें कार्यालय और स्टाफ के लिए अलग से जगह है। यह परियोजना गृह 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता के मानकों के अनुरूप है। इमारतें भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूलित की गई हैं।
श्री मोदी ने इस परिसर को आत्मनिर्भरता की भावना के साथ डिजाइन किए जाने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि यह नया आवासीय परिसर सांसदों की कार्यात्मक आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करेगा और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उद्घाटन के अवसर पर सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और इस पहल को उनके कामकाज और जीवन को अधिक सुगम बनाने वाला कदम बताया। यह परियोजना न केवल एक आधुनिक आवासीय समाधान है बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक भी है।