Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

Upcoming Cars in India: मई में लॉन्च होंगी 4 बड़ी गाड़ियां! Kia Clavis से लेकर Tata Altroz Facelift तक सबकुछ होगा नया

Upcoming Cars in India: अगर आप अपनी पुरानी कार को बदलकर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मई 2025 आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. इस महीने Kia, Tata, MG और Volkswagen जैसे बड़े ब्रांड्स अपनी नई गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाले हैं.

इनमें शामिल हैं एक नई MPV, एक प्रीमियम हैचबैक, एक लॉन्ग रेंज EV और एक स्पोर्टी GTI कार. आइए इन सभी गाड़ियों के लॉन्च डेट, इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

1. Kia Clavis 

Kia India ने घोषणा की है कि वह अपनी लोकप्रिय MPV Carens के नए वर्जन को Clavis नाम से लॉन्च करेगी. इस गाड़ी के डिजाइन से 8 मई 2025 को पर्दा उठाया जाएगा, जबकि कीमत का खुलासा 2 जून 2025 को किया जाएगा. इस नई MPV में लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर कंसोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे. Clavis को पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल तीनों इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह फैमिली यूजर्स और फीचर-लविंग ग्राहकों दोनों के लिए अट्रैक्टिव ऑप्शन बन जाएगी.

2. Tata Altroz फेसलिफ्ट 

Tata Altroz पहले से ही भारतीय बाजार में एक भरोसेमंद प्रीमियम हैचबैक के रूप में इस्टैबलिश्ड है. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन 21 मई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है. फेसलिफ्ट मॉडल में नया एक्सटीरियर डिजाइन, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और अपडेटेड इंटीरियर के साथ कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. Altroz भारत की इकलौती हैचबैक है, जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिससे यह उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनती है, जो बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी चाहते हैं.

3. Volkswagen Golf GTI

Volkswagen जल्द ही भारत में अपनी दूसरी GTI पेशकश Golf GTI को लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि लॉन्च डेट की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इस गाड़ी की एंट्री मई 2025 में हो सकती है. Golf GTI में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. यह कार उन ग्राहकों के लिए है जो स्पोर्टी हैंडलिंग, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन की तलाश में हैं.

4. MG Windsor EV Long Range 

MG Windsor EV पहले से ही भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है. अब कंपनी इस गाड़ी का लॉन्ग रेंज वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए वेरिएंट में 50.6 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किलोमीटर की रेंज देगा. इस लॉन्ग रेंज वर्जन के जरिए MG उन ग्राहकों को टारगेट करना चाहती है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए बिना चार्जिंग की चिंता के इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं.