लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
बिहार के मोतिहारी में बड़ी वारदात हुई है. वीआईपी पार्टी के नेता कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह घर के दरवाजे पर ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो दरपा थाना इलाके में वीआईपी पार्टी के रक्सौल संगठन जिला प्रभारी कामेश्वर सहनी की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी. सहनी अपने घर के दरवाजे के पास हाथ धो रहे थे, तभी दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की बौछार में सहनी की मौके पर ही मौत हो गई.
रक्सौल में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई जब वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) से जुड़े स्थानीय नेता कामेश्वर सहनी को गोली मार दी गई. वारदात उनके घर के दरवाजे पर हुई, जहां हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इलाके में अचानक चीख-पुकार मच गई और तुरंत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए.
परिवार में मचा कोहराम
कामेश्वर सहनी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं. इसके बावजूद वे सक्रिय रूप से वीआईपी पार्टी से जुड़े थे और रक्सौल संगठन जिला के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे. हाल के दिनों में वे पार्टी गतिविधियों में भी सक्रिय थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के रिश्तेदार राजेश कुमार ने बताया कि "मेरे मामा की हत्या कर दी गई है. घर के दरवाजे पर ही अपराधियों ने अचानक गोली चला दी. हम लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश भाग निकले. पुलिस जांच में लगी है." उन्होंने आशंका जताई कि हत्या के पीछे किसी पुराने विवाद की भूमिका हो सकती है, हालांकि अभी कोई पुष्टि नहीं है.
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
वहीं, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सहनी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा, "हमारे नेता कामेश्वर सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह राजनीतिक रंजिश है या निजी विवाद-कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है." घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके. प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या में दो से तीन अपराधियों के शामिल होने की आशंका है, जो पैदल या बाइक से आए थे.







