
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप सोमवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि बिहार में व्यवस्था में बदलाव चाहते सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए।
प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन;
मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो भी लोग व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं, उन्हें साथ आना चाहिए। इससे पहले मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी और उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की थी।
प्रशांत किशोर का बयान;
पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा, "मनीष कश्यप केवल एक यूट्यूबर या नेता नहीं हैं, बल्कि वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। वे हमेशा उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जो अन्याय का सामना कर रहे हैं। उनका मकसद समाज को सुधारना है, न कि उसे तोड़ना। उनका जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि राजनीति में ईमानदारी और बदलाव की मांग अब जमीन पर असर दिखा रही है।"
मनीष कश्यप के विचार;
मनीष कश्यप ने कहा, "बिहार में असली बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही काफी नहीं है, बल्कि हमें खुद जवाब बनना होगा। इसी सोच के साथ मैं जन सुराज से जुड़ रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के भेदभाव के समाज को देखने और बदलाव की बात को आम जनता तक पहुंचाने का जो काम किया है, उसके साथ जुड़कर मैं जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित होना चाहता हूं।"
अन्य उपस्थित लोग;
इस अवसर पर जन सुराज के वरिष्ठ अधिवक्ता वाई. बी. गिरी, पूर्व राजदूत मनोज भारती, पूर्व विधायक किशोर कुमार, एमएलसी अफाक़ अहमद, महासचिव सरवर अली और युवा अध्यक्ष प्रोफेसर शांतनु भी मौजूद थे।