
रिपोर्ट: रुचि भारती
पूर्वी चंपारण पुलिस का बड़ा प्रहार, एनएच-27 पर 999 लीटर विदेशी शराब से लदा ट्रक जब्त, पंजाब के चालक-खलासी गिरफ्तार
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (एनएच-27) पर पुलिस ने 999 लीटर विदेशी शराब से भरा एक 18 चक्का ट्रक जब्त किया है। ट्रक से पंजाब निवासी चालक और खलासी को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
मेहसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-27 के रास्ते शराब की भारी खेप गुजरने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान ट्रक (PB11CL7970) को रोका गया और तलाशी में उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
चालक-खलासी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुलिस ने ट्रक चालक हरप्रीत सिंह (मोगा, पंजाब) और खलासी गुरप्रीत सिंह (फतेहगढ़, पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शराब पंजाब से लाई जा रही थी और बिहार के विभिन्न हिस्सों में खपाने की योजना थी।
पुलिस की प्रतिबद्धता रंग लाई
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क की पहचान कर माफिया तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। शराब मंगवाने वाले मुख्य माफिया की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।
जनता ने की सराहना
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है। लोगों का मानना है कि इससे इलाके में अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगेगा और सामाजिक वातावरण सुरक्षित होगा।
अभियान का नेतृत्व एएसपी व थानाध्यक्ष ने किया
इस कार्रवाई का नेतृत्व पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबूल्ला अंसारी और मेहसी थानाध्यक्ष सानू गौरव ने किया। पुलिस अब इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है और शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।